Six children died and many injured when school bus overturned in Haryana’s Mahendragarh district
खबर सच है संवाददाता
महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही बस के पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई। वहीं कई बच्चे घायल बताए जा रहे है। सूचना पर पुलिस पहुंची ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे कैसे हुआ उसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 40 बच्चे सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईद की सरकारी छुट्टी के बावजूद महेंद्रगढ़ का जीएल पब्लिक स्कूल आज खुला था। गुरुवार (आज) सुबह बच्चे स्कूल बस में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। जैसे ही बस उन्हानी गांव पहुंची तो ओवरटेक करते हुए अचानक पलट गई। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां 6 बच्चों की मौत हो गई । हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बच्चों के माता पिता भी घटना स्थल पर पहुंचे। फिलहाल घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि उपचार प्राथमिकता है और उसके बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में बच्चे खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं लोग इन बच्चों को उठाकर इलाज के अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है। गौरतलब हो कि आज ईद पर सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टियां है। उसके बाद भी प्राइवेट स्कूल ने छुट्टी नहीं की।