
खबर सच है संवाददाता
उत्तरकाशी। यहां यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौ कैंची के पास पहाड़ी टूटने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है।
सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है। हालांकि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल सिंह गुसाईं का कहना है कि भूस्खलन के चलते दो से तीन लोगों के दबने की सूचना है। सूचना पर जानकीचट्टी सहित अन्य जगहों से भी राहत एवं बचाव टीमों को रवाना किया गया है।


