खबर सच है संवाददाता
गदरपुर। यहां मामूली विवाद इतना बढ़ा कि शिक्षा के मंदिर में ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसके बाद दोनों में लात-घूंसे चले लाठी-डंडे चले और जमकर कुर्सियां भी चली।
उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जय नगर नंबर 3 मे स्थित प्राथमिक विद्यालय मे विद्यालय प्रबंध समिति के आलमगीर के द्वारा विद्यालय को मिला सोलर पैनल अपने घर पर लगाने के आरोपों के बाद स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रबंधन समिति के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने जमकर लात-घूंसे लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला किया। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया।
विद्यालय की प्रभारी महिला अध्यापक ने बताया कि वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और इस विवाद के बाद उन्होंने विद्यालय ना आने में भी अपनी असमर्थता जताई है।