खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। आजादी के अमृत महोत्सव पर एमबीपीजी राज स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इंटीरियर एण्ड एक्सटीरियर डेकोरेशन विभाग के विद्यार्थियों ने प्राचार्य डॉ एनएस बनकोटी, विभाग कॉर्डिनेटर डॉ अंजू बिष्ट एवं प्रोफेसर डॉ सुधीर नैनवाल के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय लामाचौड़ व उच्च माध्यमिक विद्यालय तुलसी नगर की दीवारों पर कलात्मक पेंटिंग के जरिये विद्यालयों का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही पर्यावरण सम्बन्धी जानकारी शेयर की।
इस दौरान विद्यालयों की प्रधानाचार्या एवं शैक्षणिक स्टाफ द्वारा इंटीरियर एण्ड एक्सटीरियर डेकोरेशन विभाग के विद्यार्थियों की सराहना करने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया। सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में एमबीपीजी कॉलेज की शालिनी, भारती, नीती, भरत, महेंद्र सिंह कैड़ा, ज्योति मेहरा, हिमांशी रैकवाल, ज्योत्सना, प्रेरणा तिवारी, रौशनी आर्या एवं खुशी सम्मिलित रही।