खबर सच है – संवाददाता
दिल्ली के मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में रिमांड पर लिए दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। छत्रसाल स्टेडियम विवाद मामले में गिरफ्तार सुशील कुमार को उसके सहयोगी अजय के साथ रविवार को बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया था। सुशील को स्कूटी के साथ पकड़ा गया. पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया है.
चार घंटे की पूछताछ के दौरान, सुशील कुमार ने कहा कि वह 23 वर्षीय पहलवान सागर धनकड़ को मारना नहीं सिर्फ डराना चाहते थे।
पुलिस ने बताया कि रिमांड में लिए सुशील कुमार लॉक-अप में बंद होते ही रोने लगा।
विज्ञापन स्थान विज्ञापन स्थान
हमारे पोर्टल में विज्ञापन के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।