
खबर सच है संवाददाता
महाराष्ट्र। नवी मुंबई में पढ़ाई को लेकर झगड़े के बाद 15 वर्षीय किशोरी ने अपनी मां का गला घोंट कर हत्या करने के बाद इसे दुर्घटनावश मौत का मामला बताने की कोशिश की।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/10/dehradun-police-arrested-the-prize-accused-in-the-gang-rape-and-murder-case-from-bihar/
रबाले पुलिस थाने के एक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी और उसकी मां (40) के बीच लगातार झगड़ा होता था, क्योंकि महिला चाहती थी कि उसकी बेटी चिकित्सा पाठ्यक्रम की पढ़ाई करे लेकिन किशोरी इससे इनकार कर रही थी। किशोरी ने पिछले महीने भी अपनी मां के बारे में पुलिस से शिकायत की थी और इसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों को समझाया भी था। 30 जुलाई को किशोरी ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसकी मां की गिरने की वजह से मौत हो गई।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
लेकिन जब शव के पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि महिला की मौत गला घोंटे जाने की वजह से हुई है तो पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान किशोरी ने यह स्वीकार किया कि मां के साथ झगड़े के बाद उसने कराटे की बेल्ट से उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज करते हुए सोमवार को किशोरी को हिरासत में लिया गया है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें khabarsachhai@gmail.com ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन


