खबर सच है संवाददाता
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में 9 लोगो के घायल होने के साथ ही एक की हालत गम्भीर बताई गई है। हरीसिंह स्ट्रीट पर हमले के बाद बढ़ाई पूरे जम्मू-कश्मीर राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अगस्त से पहले आतंकियों द्वारा लगातार आशांति फैलाने की कोशिश करते हुए हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में हनुमान मंदिर के करीब सीआरपीएफ के एक बंकर को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। हालांकि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क पर जा कर फट गया। खुले में ग्रेनेड फटने के कारण सड़क पर चल रहे 9 लोग घायल हो गए। पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जिन पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/10/dehradun-police-arrested-the-prize-accused-in-the-gang-rape-and-murder-case-from-bihar/
आतंकियों के निशाने पर सुरक्षाबलों की गाड़ी थी। उनका इरादा था कि ग्रेनेड गाड़ी के अंदर जा गिरे, लेकिन वह गाड़ी से टकरा कर सड़क पर गिर गया। ग्रेनेड फटने के कारण आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। हमले के बाद से ही इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
15 अगस्त से पहले दहशत फैलाने के लिए आतंकी लगातार सिविलियंस को निशाना बना रहे हैं। आपको बता दें कि सोमवार को आतंकियों ने बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जो अनंतनाग के लाल चौक इलाके में रहते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों को जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। आतंकियों ने रेडवानी बाला के सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी जवाहर बानो को निशना बनाया था।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन