खबर सच है संवाददाता
जन्मदिन तो सिर्फ बहाना है, असल मकसद तो सदैव की तरह राष्ट्र प्रेम को जगाना है – हरि चैतन्य महाप्रभु
गढीनेगी। श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर एवं सुप्रसिद्ध संत श्री श्री 1008 स्वामी श्री हरि चैतन्य जी पुरी महाराज ने आज यहाँ आयोजित श्री हरि प्राकट्योत्सव एवं शौर्य सम्मान समारोह में उपस्थित विशाल भक्त समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अपने देश की अमूल्य व महान संस्कृति को समझें व अपनाएं। पाश्चात्य सभ्यता के अंधानुकरण को त्याग कर संस्कृति के अनुसार जीवन जीये। कहा कि हमें अपने वतन व इसकी महान व अमूल्य संस्कृति पर गर्व है व सभी भारतवासियों को भी होना चाहिए। विश्व बंधुत्व, सर्वे भवन्तु सुखिन: व वसुधैव कुटुम्बकम का भाव रखती है हमारी भारतीय संस्कृति। जिसकी आन, बान, शान को बनाए रखने के लिए असंख्य भारत माँ के सपूतों ने अपनी क़ुर्बानियां दी, जिसका गौरव बढ़ाने व बरकरार रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया, हमें उन क़ुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने देना है। जहां एक तरफ महाराज श्री के भक्त उन्हें जन्मदिन की बधाई देते नहीं रुक रहे थे, वहीं महाराज श्री ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए स्पष्ट किया कि जन्मदिन तो सिर्फ बहाना है, असल मकसद तो सदैव की तरह राष्ट्र प्रेम को जगाना है।
अपने धाराप्रवाह प्रवचनों से उन्होंने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध व भाव विभोर कर दिया। सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा व कामां के कन्हैया, लाठी वाले भैया की जय जयकार से गूंज उठा। समारोह में महाराज श्री के दिव्य प्रवचनों को सुनने के लिए उत्तरांचल सहित कई राज्यों से हजारों की संख्या में भक्तजन पहुँचे। कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध भजन गायक के साथ ही विभिन्न कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका के जरिये उपस्थित लोगो को भावविभोर होने हेतु मजबूर कर दिया। इससे पूर्व महाराज श्री के सान्निध्य में कल प्रारंभ हुए अखण्ड मानस पाठ का परायण एवं तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हज़ारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
प्राकट्योत्सव एवं शौर्य सम्मान समारोह में महाराज श्री द्वारा पूर्व सैनिको एवं शहीदों की आश्रितो के साथ ही विभिन्न क्षेत्रो के प्रतिभावान लोगो को प्रतिक चिन्ह व भारतीय संस्कृति का पूज्य तुलसी का का पौधा उपहार सहित भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं पूर्व सैनिक भी महाराज श्री के स्नेह बंधन से प्रेरित उनसे लिपट भारत माता की जय एवं लाठी वाले भैय्या की जय उद्घोष करने लगे।
इस दौरान जसपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक जसपुर डॉ शैलेन्द्र मोहन शिंघल, पूर्व विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल, बद्री केदार मंदिर मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, काशीपुर के महापौर दीपक बाली, रामनगर विधायक दीवान बिष्ट, ज़िलाध्यक्ष मनोज पाल, जिला प्रभारी शिवप्रसाद काला, पूर्व चेयरमैन भगीरथ चौधरी, पूर्व चेयरमैन ऊषा चौधरी, काशीपुर विधायक त्रिलोक चीमा, पूर्व राज्य मंत्री पुष्कर दुर्गापाल, पूर्व महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह, गुरविंदर चंदोक, आशीष गुप्ता, कश्मीर सिंह, पंकज छाबड़ा, राज गुम्बर, सामाजिक कार्यकर्त्ता हेम भट्ट, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गगन पासवान, अविनीश सुधा, देश व विश्व के अनेक सुप्रसिद्ध डाक्टर, अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार, शहीद परिवार, पत्रकार के साथही भाजपा व कांग्रेस के प्रमुख राजनेता, अधिकारी, क्षेत्र के गणमान्य लोग महाराज श्री से आशीर्वाद लेने पहुंचे।
बताते चलें कि महाराज श्री कल प्रातः दस बजे गढीनेगी से प्रस्थान कर भक्तों के निवेदन पर आयोजित अन्य स्थलों पर कृतार्थ उपस्थित रहेंगे।