खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। चौफला पर वन विभाग की चौकी से सटे आबादी वाले क्षेत्र में आज दोपहर के समय आग लग गई। जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर रेंज की चौकी के पास लकड़ियों के कई सारे गिलटे रखे थे, जिसपर आग लग गई। चौकी के आसपास कई सारे मकान भी हैं लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पा लेने से बड़ी घटना होने से टल गई।




