
खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली। द्वारका जिला पुलिस के एंटी ऑटो थेफ्ट स्टॉफ की टीम ने एक ऐसे स्नैचर को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है जो कि एशो आराम के साथ लाइफ जी रहा है। इस स्नैचर के इतने जबर्दस्त ठाठ हैं कि वो 25 हजार के जूते और 30 हजार की जैकेट पहनता है। और अपनी गर्लफ्रैंड को भी तो बेहद ऐशो आराम में रखता था। हालांकि उसकी गर्लफ्रैंड मुंबई की एक मॉडल है, और जब भी वह आरोपी से मिलने के लिए दिल्ली आती थी, तो वह उसके लिए बिजनेस क्लास की टिकट व ठहरने के लिए स्टार होटल में रूम बुक करता था।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/21/accused-of-extortion-arrested-from-west-bengal/
गिरफ्तार आरोपी अर्जुन उर्फ गोपू को राजस्थान पुलिस ने जोधपुर स्थित लूनी से अरेस्ट किया है। आरोपी 100 से अधिक स्नैचिंग व लूट की वारदतों को अंजाम दे चुका है। आरोपी गोपू पर दिल्ली के अलग थानों में झपटमारी, लूट, अवैध हथियार के 100 मामले दर्ज हैं। अर्जुन आदर्श नगर थाना का घोषित अपराधी भी है। यूपी के मुरादाबाद में इस पर गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज है। अप्रैल महीने में ही आरोपी जमानत पर जेल से छूटा था।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में स्नैचिंग की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीम लगातार बदमाशों का पता लगा रही थी। एएटीएस इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एस आई विकास, एएसआई राकेश, रंधीर, हेड कांस्टेबल दिनेश, सोनू, जितेंद्र की टीम घटनास्थलों के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी थी। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला इन वारदातों के पीछे अर्जुन का हाथ है, लेकिन वह दिल्ली से फरार हो गया था। टीम को उसके राजस्थान के जोधपुर इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस टीम जोधपुर पहुंची और वहां करीब तीन दिनों तक तलाश के बाद अर्जुन का पता लगा। पुलिस टीम ने जैसे ही अर्जुन को पकड़ने के लिए दबिश दी वह भागने लगा। बाजरे के खेत से गुजरते हुए पुलिस टीम ने आरोपी का करीब डेढ़ किलोमीटर पीछा करने के बाद गिरफ्त में लेने के साथ आरोपी से सोने की चेन खरीदने वाले विशाल नामक एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अब बाकी साथियों का पता लगाने में जुट गई है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें khabarsachhai@gmail.com ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन


