खबर सच है संवाददाता
समय रहते समय का सम्मान करो- श्री हरि चैतन्य महाप्रभु
गढीनेगी। श्री हरि कृपा धाम आश्रम गढीनेगी में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय विराट धर्म सम्मेलन के समापन अवसर पर उपस्थित विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए विश्व विख्यात संत स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने कहा कि गया हुआ समय फिर वापिस नहीं लौटता। समय बड़ा अनमोल है। भूतकाल से प्रेरणा लो, हो चुकी गल्तियों को सुधारें, भविष्य के लिए योजना चाहे बनाएँ, बनाते ही न रह जाएँ लेकिन वर्तमान के हर क्षण का सदुपयोग करो, दुरुपयोग तो कदाचित् भी नहीं। समय रहते समय का महत्व समझें तथा एक क्षण भी व्यर्थ के चिंतन, क्रियाकलाप में न गुज़ारे। अधिकांशतः हम अपने मतलब से समय का महत्व स्वीकार करते हैं जहां करना चाहिए वहाँ नहीं। समय पर विवाह न हो, संतान न हो, रोज़गार न लगे, वर्षा न हो तो हमें बुरा लगता है लेकिन समय रहते जीवन के परम सत्य को स्वीकार करके धर्मानुसार भक्ति परिपूर्ण परोपकारी जीवन जीने की कोशिश नहीं करते। समय का सम्मान न करने वाले कभी सम्मान के पात्र नहीं बन पाते।
विराट धर्म सम्मेलन के समापन के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु, जनप्रतिनिधि, राजनेता, विधायक, पूर्व मंत्री, अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। तीन दिवसीय सम्मेलन के बाद महाराज श्री के यहां से राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र के अत्यंत व्यस्त कार्यक्रमों के लिए प्रस्थान के दौरान भक्तों ने महाराज श्री को भाव पूर्ण अश्रुपूरित विदाई दी। इस बीच लगातार श्री हरि कृपा धाम आश्रम में श्री हरेश्वर महादेव व श्री महाराज जी के दर्शनों व श्री महाराज जी के दिव्य प्रवचनों को सुनने के लिए भक्तों का ताँता लगा रहा। 26 सितंबर से 5 अक्तूबर तक नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष् में श्री महाराज श्री “श्री हरि कृपा आश्रम चित्रकूट” रामनगर नैनीताल में विराजेंगे। दस दिवसीय नवरात्रि महोत्सव महाराज श्री के पावन सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें सभी भक्त सप्रेम आमंत्रित हैं।