खबर सच है संवाददाता
कासगंज। यहां प्रेमिका के घर के पास ही एक अन्य घर में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रहमतपुर माफी गांव में 24 वर्षीय युवक लोकेंद्र का शव प्रेमिका के घर के पास स्थित एक अन्य घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह घटना ढोलना कोतवाली क्षेत्र की है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों के अनुसार, लोकेंद्र का प्रेम प्रसंग पड़ोस में रहने वाली एक युवती के साथ चल रहा था, जो इस मामले को और जटिल बनाता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग अंदेशा जता रहे हैं कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है। जांच के दौरान पुलिस युवती और उसके परिवार वालों से पूछताछ कर सकती है।




