खबर सच है संवाददाता
रविवार तड़के नैनीताल बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा बहेडी नैनीताल मार्ग के लोधीपुर चौराहे पर हुआ।
हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार सवार ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे। कार में सवार लोगाें में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार उत्तराखंड से बरेली जा रहे थे। कार सवार बरेली शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही हैं। मामले में एसपीआरए राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। चौथे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजनों को सूचना दी जा रही है।