खबर सच है संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड में शिक्षकों को यात्रा और 15 दिन के पितृत्व अवकाश को मंजूरी मिल गई है। राजकीय शिक्षक संघ के साथ लंबित मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब हर 3 महीने में प्रांतीय कार्यकारिणी की विभाग के साथ बैठक होगी इसके अलावा अंतर मंडलीय तबादले वन टाइम सेटेलमेंट के आधार पर किए जाएंगे वेतन विसंगति को भी दूर किया जाएगा।