खबर सच है संवाददाता
अल्मोड़ा। भनोली रोड पर पलौली के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि कार में सवार दो लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/10/01/one-day-dharna-in-uttarakhand-local-commissioners-office-delhi-demanding-strong-land-law/
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे भनोली तहसील के तडक़ोट गांव निवासी कार यूके 01 सीए 7601 पंकज सिंह रावत पुत्र हरीश सिंह काफलीखान के लिए रवाना हुआ। उनके साथ कार में तडक़ोट गांव के ही गोपाल सिंह गैड़ा की पुत्री किरन व नौ वर्षीय पुत्र नंदन उर्फ नंदू भी बैठा था। तभी भनोली रोड पर पलौली के पास चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा। कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में समा गई।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
पूर्व प्रधान भनोली गणेश बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसओ गोविंद सिंह मेहता ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर रूप से घायल चालक पंकज ने दम तोड़ दिया। घायल किरन व नंदू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन