खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, प्रदेश में युवाओं को रोज़गार तथा डोलमार स्थित एक होटल में चल रहे अनैतिक कृत्य में लिप्त सत्ताधारी राजनैतिक दलों से जुड़े लोगो के नाम उजागर कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर प्रभावी कार्यवाही करने की माँग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला व हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में स्वराज आश्रम से एसडीएम कोर्ट तक महिला स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाल कर एसडीएम के माध्यम से मा. महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, शोभा बिष्ट, विमला सागुडी, राधा आर्य, गीता बहुगुणा, भगवती बिष्ट, जया कर्नाटक, अलका आर्य, सविता गुरुरानी, रत्ना श्रीवास्तव, राधा चौधरी, मोनिका सती, कमला तिवारी, मीमांशा आर्य, हेमंत बगड़वाल, सुहेल सिद्दीक़ी, महेश शर्मा, सौरभ भट्ट, जीवन कार्की सहित अनेको कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।