देहरादून। उत्तराखंड में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। शासन ने 31 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है। इन तबादलों में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत से जुड़े कई ईओ और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तबादला सूची के अनुसार ऋषिकेश के प्रभारी सहायक नगरआयुक्त रमेश सिंह रावत को देहरादून, पौड़ी के ईओ शांति प्रसाद जोशी को प्रभारी सहायक निदेशक निदेशालय पौड़ी भेजा गया है।पौड़ी के कर एवं राजस्व निरीक्षक आरडी पाठक को प्रभारी ईओ नगर पंचायत सेलाकुई बनाया गया है।
नगर पंचायत लालकुआं के प्रभारी ईओ राहुल कुमार को भीमताल, हल्द्वानी के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त ईश्वर सिंह रावत को लालकुआं, भीमताल के प्रभारी ईओ उदयवीर सिंह को खटीमा और किच्छा से गुरमीत सिंह को लक्सर में प्रभारी ईओ पद पर स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा कर एवं राजस्व अधिकारी राजेश नैथानी को पिथौरागढ़ से देहरादून, नैनीताल के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान को मुनि की रेती, ईओ संजय कुमार को टिहरी से पौड़ी, हरिद्वार निगम में प्रधान सहायक वासुदेव डंगवाल को प्रभारी ईओ टिहरी भेजा गया है।काशीपुर के वरिष्ठ सहायक कैलाश चंद्र पटवाल को गदरपुर में प्रभारी ईओ की जिम्मेदारी दी गई है।




