खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। महिला दिवस के पूर्वदिवस पर गुरुवार (आज) हरक्यूलिस जिम एवं योग सेन्टर में जिम परिवार द्वारा एक स्वैदिक स्वतदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ हल्हानी विधायक सुमित हृदेश एवं जिम संचालिका मेघा जोशी द्वारा किया। इस दौरान जिम संचालिका मेघा जोशी ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से बचाकर स्वस्थ, स्वच्छ व सामाजिक दायित्वों के लिए जागरूक पीढ़ी का निर्माण करना है।आज इस रक्त दान शिविर का आयोवन भी इसी उद्देश्य के लिए किया गया है। रक्तदान शिविर में बेस हॉस्पिटल की डॉ उषा भट्ट, डॉ पूजा, सरिता रावत, दलीप बिष्ट, हरीश गोस्वामी, विशन रौतेला, दीपक कुमार व हरीश आर्या मौजूद रहें।
इस दौरान रक्तदान करने वालों में मेघा जोशी, कैलाश जोशी, विशाल नेगी, वाशु गोस्वामी, राकेश अधिकारी, भरत बिष्ट, देवेश रावत, जगदीश खोलिया, शिवम राठौर, नरेंद्र कुमार, विशाल पाल, जगदीश सिंह, हिमांक, निहाल, प्रदीप भंडारी, तुषार, लकी अंसारी, सौरभ जोशी, नीरज तिवाड़ी, इंद्रजीत सिंह, भानू खोलिया, मनोज मेलकानी, हिमानी मेलकानी, कविता लोधी, उदय कांडपाल, प्रत्यक्ष मेहरा, निहाल, ध्रुव राजपूत, गौरव मेहरा, सीमा शर्मा, ममता बिष्ट, भावना गिरी, गूंजा जोशी, नताशा, सोनी चंद्रा, वर्षा उपाध्याय एवं नीलम आर्या द्वारा किया गया। शिविर के आयोजन को लक्ष्मीकांत पसपोला, भुवन तिवाड़ी, नीरज प्रभात गर्ग, रविंद्र केसरवानी एवं जीवन सिंह कार्की द्वारा सहयोग किया गया।