उत्तराखण्ड देव भूमी है, लिहाजा यहां पर निवासरत लोगो द्वारा गम्भीर से गम्भीर विषयों पर भी सुलह-सहमती प्राथमिकता रहती है। यहां भी मित्र पुलिस का यह सकारात्मक निर्णय सराहनीय है। जिसमें पारिवारिक कलह को शांत करते हुए दम्पत्ति को शकुशल घर भेज दिया गया।
खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। नैनीताल घुमने आए पर्यटक दंपती के बीच कहासुनी हो गई कहासुनी इतनी बड़ी कि दोनों उतारू हो गए बीच सड़क पर ही हाथापाई को। हाथापाई इतनी आगे बढ़ गई कि महिला पति पर कार्रवाई की मांग को पुलिस के पास पहुँच गई।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/23/the-miscreants-entered-the-entrepreneurs-house-and-threatened/
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक दंपती के बीच छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बड़ी तो दोनों के बीच तल्लीताल रोड़वेज परिसर में ही हाथापाई शुरू हो गई। जिसमें पत्नी ने पति को जमकर धुन दिया। हाथापाई बढ़ता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब महिला को समझाने का प्रयास किया तो महिला शांत होने के बजाय झील में कूदने चली गई। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को झील में कूदने से बचा लिया। पूछताछ पर महिला ने बताया की उसका पति उसे जबरदस्ती घुमाने लाया हैं, जबकि पति का कहना हैं की वह पत्नी की मर्जी से ही उसे घुमाने लाया बावजूद पत्नी ने यहां आकर उसने हंगामा कर दिया। साथ ही उसने बताया की उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही हैं।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
उत्तराखण्ड देव भूमी है, लिहाजा असर भूमी के वाशिन्दों पर भी आना स्वभाविक है। यहीं मामला सम्भतः अन्य प्रदेश का होता तो बढ़ी कारवाही हो सकती थी। लेकिन उत्तराखण्ड पुलिस के उप निरीक्षक दीपक बिष्ट द्वारा मित्र पुलिस का बखूबी परिचय देते हुए दोनों के बीच आपसी समझौता करा दंपती को शकुशल घर भेज दिया।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।