खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। प्रदेश का युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। प्रदेश में बेरोजगारी की दर भाजपा भाजपा के शासन में रिकार्ड स्तर तक पहुंच गई है।सरकार रोजगार सृजित करने में विफल रही है और तो और बहुत अधिक रिक्तियां होने के बावजूद भी सार्वजनिक क्षेत्र एवं सरकारी नौकरियों को नही भरा जा सका है यह बात आज (शुक्रवार) को परिवर्तन रैली के सम्बन्ध में जानकारी देने के दौरान प्रेस को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के युवा नेता एवं कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने कही।
सुमित ने कहा कि उत्तराखण्ड में डबल इंजन की डबल फेल भाजपा सरकार की विफलता के लगभग चार साल पूर्ण हो चुके है। प्रदेश की जनता की आवाज बनकर उत्तराखण्ड कांग्रेस भाजपा सरकार की विफलताओं को जन जन तक पहुचाने के लिए परिवर्तन यात्रा कर रही है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
सुमित ने कहा कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों से ब्यापारी एवं आम जनता वैसे ही परेशान है उस पर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण आम आदमी की कमर टूट गयी है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस एवं खाद्य तेल की कीमतों में रिकार्ड वृद्धि कर आम आदमी का जीना दूभर कर दिया है। उज्ज्वला कनेक्शन लेने वाले 99 प्रतिशत लोग अब सिलेंडर रिफिल नहीं करा पा रहे है। गरीब आदमी की मदद के लिए कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा लागू की गयी पेंशन आदि योजनाओं को भी सरकार आम आदमी तक पहुंचाने में विफल रही है। कुमाऊँ क्षेत्र के लिए अतिआवश्यक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत डॉ इंदिरा हृदयेश के ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा एवं चिड़िया घर के निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजना को भी सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल कुमाऊँ की जनता के साथ घोर अन्याय किया है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/03/the-vicious-person-who-robbed-the-purse-from-the-woman-was-caught-by-the-police/
सुमित ने कहा कि परिवर्तन यात्रा का हल्द्वानी कार्यक्रम कुमाऊँ के लिए परिवर्तन की बयार लाने के साथ अभूतपूर्व एवं उत्तराखण्ड वासियों को इस डबल फेल डबल इंजन भाजपा सरकार से भी मुक्ति दिलायेगा।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री गोबिंद बिष्ट, प्रदेश सचिव मयंक भट्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोबिंद बगडवाल सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।