खबर सच है संवाददाता
उत्तर प्रदेश। यूपी के बांदा जिले में सुधा नाम की महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि महिला की पुलिस में सुनवाई नहीं हो रही थी, जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस के अनुसार महिला एक प्राइवेट बैंक चला रही थी जिसमें कोई फ्रॉड हुआ था, जिसको लेकर महिला को कोतवाली बुलाया गया था और पूछताछ की गई। घर लौटकर महिला ने शाम करीब 5 बजे फेसबुक लाइव में सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/07/11/natures-havoc-husband-wife-and-sons-death/
बताते चले कि बांदा में तिंदवारी रोड निवासी महिला प्राइवेट बैंक भी चलाती थीं, बैंक में फ्रॉड को लेकर पुलिस में शिकायत की गई थी। पुलिस ने महिला सुधा जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई गई है, को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया था। जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि सुधा का बेटा दो दिन से लापता है लिहाजा वह अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने कोतवाली गई थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। जिससे महिला ने मानसिक तनाव में आकर अपने घर के अंदर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए शहर कोतवाल को आत्महत्या का दोषी बताया। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचा और परिजनों से शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
सीओ सिटी राकेश सिंह के अनुसार सुधा एक प्राइवेट बैंक चलाती थी। जिसमें फ्रॉड होने की शिकायत पर उसे पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था। महिला कोतवाली पूछताछ के दौरान महिला ने यह भी बताया कि उसका बेटा स्कॉर्पियो गाड़ी से बांदा अपने घर से मौदहा जाने के लिए निकला था लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा और लापता है। उन्होंने कहा मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन
वैवाहिक विज्ञापन
उच्च कुलीन कुमाऊँनी ब्राह्मण 28/5’8″/ MBA, प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में प्रबन्धक, गौरवर्ण, पिता राजकीय सेवारत हेतु सुन्दर, सुशील वधू चाहिए. संपर्क करें. 09415561545, 09990574615