खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। दीपावली पर्व नजदीक आते ही स्वरोजगार से जुड़ी संस्थाए कोशिश करती है कि त्योहार के बहाने स्वरोजगार क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं को कमाने का अवसर मिले और इसे कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने करके भी दिखाया है। इसी के क्रम में गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त कर मां वैष्णों सहायता समूह की महिलाओं ने हर साल की तरह मोमबत्तियां तैयार करते हुए संस्थान से जुड़ी महिलाओं को कमाने का अवसर दिया है।
गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं गृहणी होने के बावजूद आज कामयाबी के साथ ही आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। दीपावली पर्व की तैयारियों के साथ तमाम लोगो से प्राप्त ऑर्डर को पूरा करने के लिए मां वैष्णो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा एकजुट होकर इस बार अभी से भारी मात्रा में उच्चतम क्वालिटी में सुपर वाइट मॉम से बनी विभिन्न डिजाइनर मोमबत्ती तैयार की जा रही है। तैयार मोमबत्ती में अच्छी क्वालिटी होने के कारण इस बार पिछले वर्ष की तुलना में महिलाओं को अच्छी आय अर्जित होने की उम्मीद है।