खबर सच है संवाददाता
लालकुआं। कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान के तहत बिन्दुखत्ता चौकी पुलिस ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में एक युवक को 106 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने बिंदुखेड़ा इंटर कॉलेज के समीप चौराहे पर एक युवक पुलिस को देखकर सकपकाने लगा। पुलिस कर्मियों ने संदेह होने पर उसे पकड़ लिया। तलासी लेने पर उसके पास एक पन्नी मिली। जिसे खोलकर देखा तो उसमें 106 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विक्की सिंह जग्गी निवासी बिंदुखेड़ा बताया। आरोपी ने बताया कि वह पीने के लिए चरस व स्मैक किच्छा मंडी के पास से एक युवक से खरीद कर लाता है। अपने पीने के बाद बची चरस व स्मैक को वह बेच देता है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर उसका चालान कर दिया है।
कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जो व्यक्ति नशे का कारोबार करते हुए पकड़ा जा रहा है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।