खबर सच है संवाददाता
अल्मोड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चल रही वाहन चैकिंग के दौरान अल्मोड़ा जनपद की थाना भतरोंजखान द्वारा आज दिनांक 19.01.2022 को थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान चौकी तिराहा भिकियासैण में वाहन संख्या- UK19-TA-0596 ईको बैन को चैक किये जाने पर वाहन चला रहे व्यक्ति के कब्जे से 03 प्लास्टिक के कट्टों एवं 01 साड़ी के कट्टे एवं 02 बैगों में कुल 80.50 किलोग्राम गांजा परिवहन करते हुये बरामद किया गया तथा बालम सिंह रावत को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में FIR N0- 04/2022 धारा 08/20/60 NDPS Act अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नशा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज की कार्यवाही की गयी। उक्त व्यक्ति गांजा पौड़ी गढ़वाल के देहात से खरीदकर रामनगर बेचने हेतु ले जा रहा था। विक्रेता एवं खरीददार की भूमिका की जांच की जा रही है। चैकिंग अभियान जारी है।
अभियुक्तगण-
1- बालम सिंह रावत पुत्र बख्तावर सिंह, उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम रणथमल, तहसील मौलेखाल जिला अल्मोड़ा हाल निवासी हाल- सक्खनपुर, पो0- पीरूमदारा, थाना रामनगर, जिला नैनीताल।
बरामदगी – कुल 80.50 किलोग्राम गांजा
कीमत- 12,07500/- रूपये