खबर सच है संवाददाता
चंडीगढ़। शराब के नशे में धुत एक युवक रात को अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी के यूआईटी विभाग के छात्रावास में जबरन घुस गया। इस दौरान उसने छात्रावास के मुख्य द्वार को गाड़ी से जोरदार टक्कर मारी और अंदर लगे द्वार के शीशे को तोड़ दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सेक्टर-11 थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, रात के समय जबरन छात्रावास में घुसने, कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान बठिंडा निवासी दिलप्रीत के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को जिला अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नशे में होने की पुष्टि के लिए पुलिस ने दिलप्रीत का मेडिकल भी करवाया है।
सुरक्षाकर्मी विपिन कुमार (34) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार को पीयू छात्रावास के 9 नंबर गेट पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक उसकी ड्यूटी लगी थी। रात साढ़े 10 बजे एक युवक पैदल गेट की तरफ आया और बोला कि उसे अपनी महिला मित्र से मिलना है। रात का समय होने के कारण सुरक्षाकर्मी ने मना कर दिया। कुछ देर बाद युवक अपनी सफेद रंग की पंजाब नंबर की कार को तेज रफ्तार से लेकर आया और गेट में जोरदार टक्कर मार दी। इससे लोहे का गेट टूट गया। फिर वह गाड़ी लेकर हॉस्टल के लॉन में पहुंच गया और गाड़ी से उतरकर छात्रावास के मुख्य दरवाजे का शीशा तोड़कर अंदर घुस गया। इस दौरान रोकने पर दिलप्रीत ने सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई भी की। इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन स्टूडेंट फेलवेयर (डीएसडब्ल्यू) ने इस मामले में जांच कमेटी बना दी है। कमेटी में डीएसडब्ल्यू महिला और पुरुष के साथ छात्रावास की वार्डन व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। कमेटी मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी, उसके बाद ही लड़की के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी।