नैनीताल। राजनीति हो या धर्मनीति दोनों ही क्षेत्रों में आजकल उत्तराखंड सुर्खियों में बना हुआ है। पहले सीएम तीरथ सिंह रावत फिर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस पर बयान देकर पार्टी को असहज कर दिया तो बाबा रामदेव भी एलोपैथिक चिकित्सकों पर ऊलजलूल बयान देकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अब बीजेपी सांसद अजय भट्ट वैक्सीन को ऑक्सीजन कह कर उत्तराखंड लॉफ्टरचैनल के सुपर हिरो बन गए है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
दरअसल लोकसभा सांसद वैक्सीन की सप्लाई को लेकर बात कर रहे थे, लेकिन वैक्सीन की जगह बार-बार ऑक्सीजन आने की बात कहने लगे। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान सांसद अजय भट्ट ने कह दिया कि कोई भी वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहेगा, क्योंकि उसकी कोई कमी नही है, अभी 14 से 45 उम्र वालों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन आने वाली है और 45 से ऊपर वालों के लिए वैक्सीनेशन चल रहा है। सांसद अजय भट्ट ने बयान देते वक्त दो-दो गलतियां की। पहली तो ये कि वो वैक्सीन को ऑक्सीजन बोल गए। दूसरा उन्होंने कहा कि 14 से 45 साल वालों के लिए वैक्सीन आने वाली है। जबकि सबको पता है कि देश में सिर्फ 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन चल रहा है। सांसद अजय भट्ट के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर खूब मौज ले रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि बयान देते वक्त कई बार गलती हो जाती है, लेकिन बीजेपी के नेता बयान देने से पहले जरा भी होमवर्क नहीं करते, कहीं भी कुछ भी बोल देते हैं।
ये भी पढ़ें।
https://khabarsachhai.com/2021/06/04/sanjay-mishra-viral-dance-on-pahadi-song/हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।
विज्ञापन