खबर सच है संवाददाता
ऋषिकेश। चालान के जुर्माने को अधिक वसूलना और दस्तावेजों के साथ छेड़खानी करते हुए राजस्व कोष में कम पैसा दर्शाने के गंभीर आरोप के चलते विजिलेंस ने एआरटीओ आनंद जायसवाल को गिरफ्तार किया है।
2009 बैच के पीसीएस अधिकारी आनंद जायसवाल पर ऋषिकेश में तैनाती के दौरान लगे थे आरोप। जायसवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर 2017 में विजिलेंस ने किया था मुकदमा दर्ज। बुधवार को उन्हें विजिलेंस ने पूछताछ के लिए बुलाया और साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। 420, 467, 468, 471, 409 आईपीसी एवं 13 ( 1) 13 (2) PC एक्ट के तहत की गई कार्यवाही। एआरटीओ आनंद जायसवाल वर्तमान में देहरादून परिवहन मुख्यालय में तैनात थे।