
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। पीसीआई एवं एआईसीटीई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त भागीरथी इंस्टीट्यूट पॉलिटेक्निक लोहाघाट की अनूठी पहल शिक्षा लो फीस नौकरी पाने के बाद।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/10/27/party-workers-preparing-for-prime-ministers-arrival-in-kedarnath/
संस्थान की निदेशक दिव्या गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भागीरथी इंस्टीट्यूट द्वारा सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एवं फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं। उन्होंने बताया इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी के लिए न्यूनतम योग्यता विज्ञान विषयों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होनी अनिवार्य है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/10/27/advocate-dayasagar-bisht-on-the-purpose-of-protection-of-education-with-cooperation/
उच्च शिक्षा पाने के लिए महंगी फीस एवं जॉब एस्योरेंस में कमी को देखते हुए भागीरथी इंस्टीट्यूट लोहाघाट एवं पिथौरागढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट ने एक अनूठी पहल की है, जिसमें “पे आफ्टर प्लेसमेंट” फिर अपनी सैलरी से कॉलेज की फीस देना शुरू करें। उन्होंने बताया पिथौरागढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में बीएचएम, बीबीए, बीसीए, बीएससी, आईटी, बीएससी एग्रीकल्चर, एमबीए, एमसीए जैसे टेक्निकल कोर्स कराए जाते हैं।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
दिव्या ने बताया शिक्षा क्षेत्र में पहाड़ के युवाओं को अधिक से अधिक सुविधा एवं रोजगार से जोड़ने के लिए भागीदारी इंस्टीट्यूट में सुनहरा मौका है। जहां से कोई भी टेक्निकल कोर्स कर रोजगार पा सकते हैं। गरीब से गरीब भी बिना किसी आर्थिक परेशानी के यहां से शिक्षा ले सकता है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें khabarsachhai@gmail.com ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन


