पुरुषार्थ करने वाले कि ईश्वर भी सहायता करता है – श्री हरि चैतन्य महाप्रभु  

ख़बर शेयर करें -

खबर सच है संवाददाता

गढीनेगी/रामनगर। प्रेमावतार, युगदृष्टा, श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर एवं भारत के महान सुप्रसिद्ध युवा संत श्री श्री 1008 स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने बुधवार को श्री हरि कृपा धाम आश्रम में उपस्थित विशाल भक्त  समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यदि व्यक्ति पुरुषार्थ पर तो ईश्वर भी उसकी  सहायता करता हैं। सबसे महान व्यक्ति वह है जो दृढतम निश्चय के साथ सत्य का अनुसरण करता है जो व्यक्ति उघोग वीर है वह सारें वाग्वीर ब्यक्तियों पर अधिकार जमा लेता है जिसे हमारा ह्रदय महान समझे वह महान है आत्मा का निर्णय सदा सही होता है। मनुष्य को अपने जीवन को श्रेष्ठ व मर्यादित बनाने के लिए जहां से अच्छा मिले वहां से ग्रहण करके अपने जीवन को समाज के लिए कल्याणकारी श्रेष्ठ व मर्यादित बनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कर्म, भक्ति व ज्ञान के समन्वय का संदेश देती हैं भारतीय संस्कृति। कर्म ही पूजा है कहने की अपेक्षा कर्म भी पूजा बन सकता है जिस कार्य के साथ विचार, विवेक या ज्ञान ना हो ऐसा हर कार्य पूजा कहलाने का अधिकारी नही हो सकता। बिना विचारे किया हुआ कर्म तो पश्चाताप ग्लानि व शर्मिन्दगी के अलावा कुछ भी प्रदान नहीं कर सकेगा। कर्म के साथ यदि ज्ञान व भक्ति का सुन्दर समन्वय स्थापित कर दिया जाये तो जहाँ एक ओर हमारा हर कर्म पूजा कहलाने का अधिकारी हो सकेगा वहीं हमारे जीवन का सौन्दर्य निखर उठेगा व जिस सच्चे सुख व आनन्द से लाख प्रयास करने के बावजूद वंचित थे उसे प्राप्त करने के अधिकारी बन जाऐंगे। हमारा जीवन उच्चता, दिव्यता व महानता से भर उठेगा अतः श्रम व श्रद्धा का अनूठा संगम स्थापित करें। महाराज श्री ने कहा कि संसार में कोई भी व्यक्ति रूप, धन, कुल या जन्म से नहीं अपितु अपने कर्मों से महान बनता है। यदि कुल से महान होते तो रावण जैसा महान कौन होता? रूप से ही महान होते तो अष्टावक्र, भगवान गणेश जी, सुकरात जैसे व्यक्ति कभी महान न बन पाते। कई बार हो सकता है कि वर्तमान मे किसी को देखकर लगे कि इसने तो कोई महान कर्म नहीं किये तो अवश्य पूर्व में किये होंगे अतः हमें महानता के कार्य करने चाहिए तथा स्वयं को  कभी महान नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में विनम्रता, सरलता, सादगी व संयम  को अपनाना चाहिए। कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए कि संसार में लोग हमें याद ही नहीं बल्कि अच्छाई से सदैव याद रखें। बहुत से लोग मर कर भी जिंदा रहते हैं तथा बहुत से जीवित भी मृतक तुल्य जीवन जीते है। किसी का तिरस्कार न करें। जो भी देखे सुने या पढे उस पर विचार करें किसी को भी नुकीले व्यंग्य बाण न चुभाए। अर्थात ऐसा कुछ ना बोलें जिससे किसी से आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे, किसी का दिल दुखे या प्रेम एकता सद्भाव नष्ट हो जाए, अशांति हो जाए, कलह क्लेश या वैमनस्य पैदा हो जाए। हमारे ह्रदय उदार व विशाल होने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मनुष्य का मस्तिष्क विशाल तथा ह्रदय सिकुड़ता चला जा रहा है। अकड़ या अभिमान नहीं होना चाहिए। दुश्मन को हराने वाले से भी महान वह है जो उन्हें अपना बना ले। यदि कोई व्यक्ति किसी वस्तु पदार्थ को पाना चाहता है उसके लिए प्रयास करता है और यदि थककर बीच में अपना विचार ना बदल दे तो उसे अवश्य प्राप्त भी कर लेता है। जीवन की घटनाओं को यदि मंथन किया जाए तो हमेशा हम अमृत ही नहीं सभी विष भी मिलता है। संबंधों की मधुरता बनाए रखने के लिए विष को बाहर भी ना उगले, हृदय में भी ना ले जाएं कंठ में ही रख लें हृदय से प्रभु का सदैव स्मरण करते रहे। अन्दर राम हो व ऊपर से विष भी आ जाये तो मिलकर विश्राम विष+राम बनेगा, विष जीवन लेने वाला नही विश्राम देने वाला बनेगा। समाज में आज बहुत ही जहरीले नागों जैसे लोग भी हो गये हैं जो ऐसा जहर उगलते हैं कि स्वयं को सुरक्षा के दायरे में चले जाते हैं लेकिन लोग आपस में लड़ते हैं, झगड़ते हैं। आज लोगों में सहनशक्ति का सर्वथा अभाव हो रहा है। किसी को एक दूसरे की बात अच्छी नहीं लगती।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक के नाम पर वसूली के आरोप पर सीडीपीओ समेत चार कर्मचारियों को किया जिला मुख्यालय अटैच

अपने धारा प्रवाह प्रवचनों  से उन्होंने सभी भक्तों को मंत्र मुग्ध व भाव विभोर कर दिया  सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा व श्री गुरु महाराज कामां के कन्हैया व लाठी वाले भैय्या की जय जयकार से गूँज उठा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

TAGS: Even God helps those who make effort - Sri Hari Chaitanya Mahaprabhu ramnagar news Sri hareshwar dham Swami hari chaitanya mahaprabhu

More Stories

उत्तराखण्ड

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के गृह विज्ञान विभाग द्वारा “मोटे अनाज व उनके पोषकमान” विषय पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता    रानीखेत। स्वर्गीय जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के गृह विज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार (आज) निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका शीर्षक “मोटे अनाज व उनके पोषकमान” था। जिसमें  बीए पंचम सत्रार्ध की तृप्ति अग्रवाल को प्रथम स्थान, बीए प्रथम […]

Read More
उत्तराखण्ड

विधायक के नाम पर वसूली के आरोप पर सीडीपीओ समेत चार कर्मचारियों को किया जिला मुख्यालय अटैच

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता      बागेश्वर। कपकोट के विधायक के नाम पर वसूली के आरोप वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के वायरल वीडियो की प्रारंभिक जांच के बाद सीडीपीओ समेत चार कर्मचारियों को जिला मुख्यालय में अटैच करते हुए विभागीय जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया में […]

Read More
उत्तराखण्ड

टेंपो चालकों के लिए एसओपी जारी! परिचय पत्र के साथ ही ड्रेस कोड भी होगी अनिवार्य 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता  हल्द्वानी। जिला प्रशासन ने बेटियों की सुरक्षा के लिए कवायद शुरू कर दी है। स्कूल-कॉलेज में छात्राओं के आने-जाने के समय व अंधेरे में पुलिस गश्त, शोहदों के खिलाफ अभियान के बाद अब टेंपो चालकों के लिए एसओपी जारी की गई है। यह एसओपी छात्राओं के बताए […]

Read More