खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद बुधवार को परिवार संग स्व. डॉ. इंदिरा के हल्द्वानी स्थित आवास “संकलन” सिविल पहुँचे। इस दौरान खुर्शीद ने सुमित हृदयेश एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाने के साथ ही स्व. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/10/13/child-dies-due-to-noose-during-play/
खुर्शीद ने स्व. इंदिरा के कार्यो और व्यक्तित्व को याद कर उनके निधन को उत्तराखंड कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। सलमान खुर्शीद ने छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों से भी शिष्टाचार मुलाकात कर सभी से मिशन 2022 के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद से मुलाकात करने वालो में मुख्य रूप से सरदार वीरेंद्र सिंह चड्डा, चरनजीत बिंद्रा, जगमोहन बगड़वाल, राजेन्द्र खनवाल, मुकुल बलुटिया, योगेंद्र बिष्ट, संजय रावत, देवेंद्र नेगी, रविन्द्र रावत, जगजीत सिंह, शुभम वार्ष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन