हल्द्वानी। सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल आकाश हेल्थकेयर द्वारा हल्द्वानी के सिद्दी विनायक हॉस्पिटल में शनिवार दिनांक 9 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निःशुल्क किडनी रोग एवं प्रत्यारोपण, एवं लिवर से सम्बंधित शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिल्ली के सुप्रसिद्ध किडनी रोग एवं प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ डॉ उमेश गुप्ता (MBBS, MD Medicine, DM (Nephrology, AIIMS) निर्देशक एवं वरिष्ठ सलाहकार नेफ्रोलॉजी, एवं डॉ कपिलदेव यादव (MBBS, DNB, General Surgery) वरिष्ठ सलाहकार, सेंटर फॉर लिवर -जी आई डिजीज एण्ड लिवर ट्रांस प्लांट (सी एल डी टी) शहर की जनता को अपना मार्गदर्शन देंगे।
आकाश हेल्थकेयर के ओपीडी मैनेजर केशव वर्मा ने प्राप्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान
• अंतिम चरण की किडनी की बीमारी • किडनी प्रत्यारोपण
• गंभीर रूप से बीमार किडनी रोगी • एक्यूट किडनी इंजरी
• ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस
. लिवर प्रत्यारोपण
. लिवर की सम्पूर्ण देखभाल
. लिवर, पित्त की थैली एवं पेंक्रियाज की सर्जरी
. गेस्ट्रो इंटेस्टाइनल एवं कोलेरेक्टल सर्जरी
. लिवर कैंसर से सम्बंधित रोगियों को निःशुल्क परामर्श मिल सकेगा।