
खबर सच है संवाददाता
नैनीताल/ज्योलिकोट। यहां हलद्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में नलेना क्षेत्र में गधेरे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। दोस्तों ने युवक को गधेरे में डूबता देख उसे बचाने का प्रयास तो किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
चौकी प्रभारी श्याम बोरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी हिमांशु पंत अपने दोस्त शिवम् बिष्ट मुखानी, रामसिंह रावत लामाचौड़, रोहित चंद्र बेलुआखान ज्योलीकोट के साथ नलेना क्षेत्र में पहुंचे थे। जहां सभी लोग मौज मस्ती करने के लिए यहां स्थित गधेरे में चले गए, इसी बीच हिमांशु गहरे पानी में डूबने लगा। साथियों ने बचाने का प्रयास तो किया पर सफलता हाथ नहीं लगी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गधेरे में डूबे युवक के शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देने के साथ शव को कब्जे में लेकर पंचनामभर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


