हल्द्वानी पहुंचने पर हरि भक्तों ने किया महाराज श्री का स्वागत
हल्द्वानी। मंगलवार (आज) देश के प्रमुख एवं विश्वविख्यात संत स्वामी हरि चैतन्य पूरी जी महाराज का हल्द्वानी पहुंचने पर हरि भक्तों ने फूल -मालाओं के साथ “हरि बोल”, “कामा के कन्हैया एवं लाठी वाले भैया” की जयकार के साथ स्वागत किया। महाराज जी आज प्रातः आदर्श नगर पहुंचे, जहां पहले से उनके स्वागत को पहुंची बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी और उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान महाराज श्री ने अपने भक्तों एवं अनुयायियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने महापुरुषों, तीर्थों, शास्त्रों व परमात्मा के विभिन्न अवतारों से प्राप्त होने वाले शिक्षाओं, प्रेरणाओं उपदेशों को मात्र अपनी कमियों को छुपाने के लिए ढाल ही न बनाये, बल्कि अपने जीवन में उतारकर कल्याणमय मार्ग पर आगे बढ़ें। मानव जीवन की सार्थकता मात्र पशु तुल्य अपने तक ही सीमित रहने में नहीं अपितु किसी के काम आने में है। ईश्वर कृपा से प्राप्त धन, बल, पद, सामर्थ्य प्राप्त आदि का भोग या उपयोग ही नहीं बल्कि सदुपयोग करना चाहिए। पाँच कर्म इन्द्रियां व पाँच ज्ञानेन्द्रियाँ इन दशो इंद्रियों को चाहे सांसारिक कर्तव्यों के पालन में लगाएं लेकिन एक मन को जो कि परमात्मा की ही अमानत है उसे उसके सिमरन भजन में लगाना चाहिए। संग का भी जीवन में सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है। संग अच्छा करना चाहिए, भोजन भी सात्विक, संयमित, संतुलित ही ग्रहण करना चाहिए।
इस दौरान महाराज श्री से आशीर्वाद लेने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी आदर्श नगर पहुंचे और फूल -मालाओं से महाराज श्री का स्वागत किया, सांसद भट्ट के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नैनीताल एवं वर्तमान प्रदेश सदस्यता सह प्रभारी प्रदीप बिष्ट, मुकेश बेलवाल सहित अनेकों प्रतिनिधि भी मौजूद रहें।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता गढीनेगी। श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर, युगदृष्टा, प्रेमावतार श्री श्री 1008 स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के तीन दिवसीय विराट धर्म सम्मेलन में श्री हरि कृपा धाम आश्रम में भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों, […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता किच्छा। प्रेमावतार, युगदृष्टा, श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर एंव विश्व विख्यात संत स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने यहाँ किच्छा में उपस्थित विशाल भक्त समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा धर्म इतना सरल नहीं है जितना हमने उसे समझा है यह […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता श्री हरि कृपा आश्रम में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन पर्व रामनगर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आयोजित तीन दिवसीय विराट धर्म सम्मेलन के आयोजन में उपस्थित हज़ारों भक्तों को संबोधित करते हुए प्रेमावतार, युगदृष्टा श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर स्वामी श्री हरि चैतन्य […]