देहरादून। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र की बाजार चौकी में चोरी के आरोपी दो भाइयों में एक ने ब्लेड से अपना गला और दूसरे ने कलाई काट ली। दोनों को उप जिला अस्पताल विकासनगर लाया गया। जहां इमरजेंसी में उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। आरोपियों की बहन ने दोनों के खिलाफ अपने ही घर में नकदी और आभूषण की चोरी की तहरीर दी थी।
कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी आरोपियों की बहन रेणू बाजार चौकी पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके भाई रितिक और सन्नी घर से सुबह सोने के कुंडल और 40 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। बताया कि दोनों नशे के आदी हैं। पहले भी घर में चोरी कर चुके हैं। शिकायत पर पुलिस दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर चौकी ले आई। पुलिस हिरासत में रितिक ने अचानक ब्लेड निकाला और अपना गला काट लिया। वहीं दूसरे भाई सन्नी ने भी ब्लेड निकालकर अपनी कलाई काट ली। पुलिसकर्मियों ने दोनों को किसी तरह से काबू किया। उप जिला अस्पताल में दोनों का प्राथमिक उपचार हुआ। चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश बहुगुणा ने बताया कि दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। दोनों के शरीर पर ब्लेड के कई पुराने कट मिले हैं। परिजनों के मुताबिक पूर्व में भी दोनों चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। दोनों के खिलाफ चोरी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया।
गौरतलब हो कि गिरफ्तारी के समय पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाशी ली जाती है, लेकिन पूरी घटना से ऐसा लग रहा है कि दोनों को जल्दबाजी में गिरफ्तार कर बाजार चौकी लाया गया था। जबकि दोनों आरोपी पूर्व में भी स्वयं पर ब्लेड से वार क चुके हैं। पुलिस को यह भी पता था दोनों नशे की गिरफ्त है। इस किस्म के नशेड़ी कभी भी अपने या किसी दूसरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। गनीमत यह थी दोनों को ऊपरी तौर पर घाव आए। अगर गले की श्वास नली या नस कट जाती तो आरोपियों की पुलिस हिरासत में मौत भी हो सकती थी। ऐसे में मामला पुलिस पर ही भारी पड़ता। सीओ विकासनगर बीएल शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अधिकारी भारत भूषण के तबादले के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। याचिकाकर्ता भारत भूषण हल्द्वानी मंडल कार्यालय में गुणवत्ता नियंत्रण प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 7 अक्टूबर 2025 के अपने तबादला आदेश […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के पाली मल्ली में बुधवार को गुलदार ने एक व्यक्ति को मार डाला। व्यक्ति का शव गांव से 200 मीटर दूर मिला। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जौंदला के राजस्व गांव पाली मल्ली […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता नैनीताल। माँ नैना देवी के आशीर्वाद के बाद आज जिले के नव नियुक्त कप्तान डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जनपद की कमान संभाली है। ज्ञात हो कि डॉ. मंजूनाथ टीसी 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अपने करियर में सीओ रुद्रपुर, ऋषिकेश, एएसपी […]