खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। कुमाऊं को जोङने वाला काठगोदाम का कलसिया पुल के स्थान पर नेशनल हाईवे द्वारा वैली ब्रिज का वैकल्पिक निर्माण कर आज से इस पर हल्के वाहनों के लिए आवागमन शुरू कर दिया है। एनएच के अधिकारियों कर्मचारियों और प्रशासन की तत्परता से वैकल्पिक बैली ब्रिज आज हल्के वाहनों के लिए शुरू कर दिया गया है।
डीएम नैनीताल धीराज गर्बयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन सीजन शुरू होने के चलते नैनीताल, भीमताल, रानीखेत, पिथौरागढ रूट पर यातायात का काफी दबाव बढ़ गया था। ऐसे में दिन-रात की मेहनत के बाद कलसिया पर वैकल्पिक वैली ब्रिज शुरू होने से कहीं ना कहीं यातायात पर आने वाला दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा, आगे चलकर इस पर स्थाई पुल बना दिया जाएगा।