
खबर सच है संवाददाता
नैनीताल/भवाली। बाबा नीब करौरी बाबा के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां कैची धाम में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार से ही श्रद्धालु कैंची धाम पहुंच बाबा के दर्शन को कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें है। वहीं रविवार (आज) सुबह 4:45 बजे बाबा को भोग अर्पण कर मालपुए का प्रसाद वितरण प्रारंभ होने के साथ ही बाबा के जयकारों से धाम गुंजायमान हो उठा।
बताते चलें प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मेले की पूर्व संध्या पर ही 10 हजार से अधिक भक्तों ने कैंची धाम में डेरा जमा लिया था। सुबह होते-होते श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा होने के साथ प्रातः को ही करीब दो किलोमीटर लंबी कतार लग गई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 600 शटल वाहन हल्द्वानी, भवाली, भीमताल व नैनीताल से कैंची धाम तक लगाए गए हैं।जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह स्वयं शटल से धाम पहुंचीं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण के लिए पांच प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि बाबा को भोग अर्पित करने के साथ ही प्रसाद वितरण शुरू हो गया था। दर्शनार्थियों को पूरी सुव्यवस्था के साथ दर्शन कराए जा रहे हैं।
आध्यात्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बन चुका है कैंची धाम
ज्ञात हो कि नैनीताल जिले के भवाली में प्रत्येक वर्ष 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है। नीम करोली बाबा, जिन्हें महाराज जी के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध भारतीय संत और हनुमान जी के भक्त थे। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर गांव में 1900 के आसपास हुआ था। उनका वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था। 11 वर्ष की आयु में उनका विवाह हो गया था, लेकिन उनका मन सांसारिक जीवन में नहीं लगा और उन्होंने साधु बनने का फैसला किया और 17 वर्ष की आयु में उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी। उन्होंने पूरे भारत में भ्रमण किया और 1964 में कैंची धाम में आश्रम की स्थापना की। जो अब परमार्थ, श्रद्धा एवं आस्था के रूप में भक्तों के लिए एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। उनके भक्तों का मानना है कि उन्होंने कई चमत्कार किए और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए और यहीं वजह है कि आज बाबा नीब करौरी बाबा की ख्याति भारत ही नहीं बल्कि समूचे विश्व तक फैली है। बाबा के भक्तों में स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग और जूलिया रॉबर्ट्स जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हैं।


