खबर सच है संवाददाता
नई दिल्ली। निहाल विहार थाना पुलिस ने यहां अफ्रीकी नागरिक द्वारा चलाए जा रहे एक अवैध बार में छापा मारकर बार मालिक समेत पांच विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी नागरिक अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे। पुलिस ने विदेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/29/departmental-women-beat-up-health-worker-with-slippers/
जिला पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अफ्रीकी नागरिकों की पहचान चंदर विहार निवासी डिवाइन, तिलक नगर निवासी प्रिंस, डेविडयान जीन पॉल, एकेला और जस्टिन के रूप में हुई है। सभी मूलत: नाइजीरिया के रहने वाले हैं। निहाल विहार थाना पुलिस को चंदर विहार जीत प्रॉपर्टी के पास अवैध बार चलने की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर उक्त बार पर छापा मारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि तीन कमरों में बार बना हुआ था और वहां करीब 25 की संख्या में अफ्रीकी नागरिक शराब और बीयर का सेवन कर रहे थे। पुलिस टीम को देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और सभी वहां से भागने लगे। पुलिस ने वहां से भाग रहे पांच नागरिकों को पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने बार से बीयर के 125 बोतलें भी बरामद की हैं।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
जांच के दौरान पकड़े गए प्रिंस ने बताया कि वह इस बार व कीचन का मालिक है। पुलिस ने उससे बार चलाने के लिए जरूरी लाइसेंस दिखाने के लिए कहा लेकिन वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस गिरफ्तार नागरिकों को पासपोर्ट व वीजा दिखाने के लिए कहा और उन्हें इसके लिए समय दिया। लेकिन कोई भी पासपोट व वीजा नहीं दिखा पाया। पुलिस मौके से बीयर की बोतलें बरामद कर गिरफ्तार अफ्रीकी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन