
खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा नकदी और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए गए थे। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता आनंद राज जोशी पुत्र रामदत्त जोशी, निवासी लालडाट बायपास रोड, शिवालिक विहार फेस नं. 1, थाना मुखानी ने तहरीर दी कि उनकी कार (UK06-G-0022) का शीशा तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने ₹1500 नकद और आधार कार्ड चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में एफआईआर संख्या 143/25, धारा 305(c) /324(4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच उप निरीक्षक रजनी आर्य को सौंपी गई। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जिससे एक संदिग्ध की पहचान हुई। इसके आधार पर 13 जून 2025 को आरोपी दीपू कश्यप पुत्र राकेश कश्यप, निवासी शिव शक्ति विहार, लालडाट रोड, थाना मुखानी को मधुबन कॉलोनी, आरटीओ रोड से गिरफ्तार करने केसाथ ही आरोपी से पूछताछ एवं उसकेआपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रजनी आर्य, कांस्टेबल धीरज सुगड़ा एवं गोपाल दत्त सम्मिलित रहें।


