हल्द्वानी। हल्द्वानी क्षेत्र के बिडला स्कूल के पास हुई सनसनीखेज गोली काण्ड की घटना का एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने खुलासा कर दिया है। गोली काण्ड में शामिल मुख्य आरोपी समेत सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार 23 जून को कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड बिड़ला स्कूल के पास हुई गोली काण्ड की घटना के संबंध में थाना हल्द्वानी में रिपोर्ट दर्ज की गई थी इस मामले में रोहित मण्डोला उर्फ राज मण्डोला आदि पंजीकृत किए गए थे। एसपी सिटी द्वारा नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में सनसनीखेज घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए संदिग्धों के ठिकानों में दबिश देकर, पूछताछ एवं जानकारी करते हुए घटना से जुडे सैकडों सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। टीम द्वारा सर्विलांस सैल की मदद से घटना में शामिल अभियुक्तों की तस्दीक करते हुए मुख्य अभियुक्त रोहित मंडोला उर्फ राज मंडोला पुत्र भूपेंद्र सिंह मंडोला निवासी हरिपुर लालमणि गन्ना सेंटर हल्द्वानी जिला नैनीताल सहित कुल सातअभियुक्तों को बेलबाबा मंदिर से आगे वन विभाग चेक पोस्ट के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया। मुख्यआरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल अवैध बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित मंडोला उर्फ राज मंडोला 21 वर्ष पुत्र भूपेन्द्र सिंह मंडोला निवासी हरीपुर लालमणि निवाड थाना हल्द्वानी, प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु बिष्ट 19 वर्ष पुत्र हीरा बिष्ट निवासी ग्राम करायल जौलासाल थाना हल्द्वानी, विशाल बिष्ट 23 वर्ष पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी करायल जौलासाल हल्द्वानी, जीवन बिष्ट 19 वर्ष पुत्र हरीश सिंह बिष्ट निवासी छडैल सुयाल हिमालयन कालौनी थाना मुखानी हल्द्वानी, उज्जवल परगाई 24 वर्ष पुत्र नन्दन सिंह परगाई निवासी जीतपुर नेगी थाना हल्द्वानी, अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू 22 वर्ष पुत्र स्व0 खुशाल सिंह रंगवाल निवासी हल्दूपोखरा नायक थाना हल्द्वानी व संदीप कुमार 19 वर्ष पुत्र नन्द किशोर निवासी देवलचौड थाना हल्द्वानी शामिल हैं। इनमें से चार का अपराधिक इतिहास रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी, रोहताश सिंह सागर कोतवाली हल्द्वानी, उप निरीक्षक संजीत राठौर- प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी टीपीनगर, उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता चौकी प्रभारी मेडिकल, हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल, सुन्दर कोहली, कांस्टेबल युगल किशोर, अनिल गिरी, तारा सिंह, अनिल टम्टा, नीरज कुमार, सन्तोष विष्ट (एओजी), चालक धीरेन्द्र सिंह अधिकारी शामिल थे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण को लेकर दिए जा रहे हैं नोटिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर नोटिस पर तत्काल रोक लगाते हुए सहानुभूति पूर्ण विचार किए जाने की मांग की […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर आज सुबह मुनकटिया के पास अचानक भूस्खलन हुआ, जिसके चलते हाईवे को बंद कर दिया गया है। पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े बोल्डर और भारी मात्रा में पत्थर गिरने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागते नजर आए। गनीमत यह रही कि […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता नैनीताल। उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद को छोड़कर शेष 12 जनपदों में पंचायत चुनाव शीघ्र संपन्न होंगे। उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर लगी रोक हटा दी गई है। सरकार अब जल्दी अपना कार्यक्रम जारी करेगी। उल्लेखनीय है कि याचिकर्ताओं द्वारा आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट […]