खबर सच है संवाददाता
उधमसिंह नगर। गदरपुर थाना पुलिस ने असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर 04 तमंचे 315 बोर, 03 तमंचे 12 बोर, 01 देसी बंदूक 12 बोर और 01 पोनी देसी बंदूक 12 बोर बरामद की है। इसके साथ ही 06 कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 कारतूस 12 बोर और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
मंगलवार को मुरादाबाद रोड स्थित एसपी कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने असलहा फैक्ट्री के मामले का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस को गदरपुर क्षेत्र में असलहा बनाने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम कुलवंत नगर नहाल बैराज के पास मौके पर पहुंचकर केलाखेड़ा निवासी दर्शन सिंह को अवैध असलहा व असलहा बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार किया। बताया कि गिरफ्तार आरोपी अपराधी किस्म का व्यक्ति है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अलग-अलग मामलों में 13 मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह असलहा तैयार कर सात हजार रुपए के हिसाब से बेचने का कार्य करता था। इस दौरान आरोपी जिले के किच्छा, बाजपुर, रुद्रपुर समेत रामपुर व नैनीताल जिले के कई स्थानों पर तमंचों की सप्लाई कर रहा था।