गढीनेगी। श्री हरि कृपा धाम आश्रम गढीनेगी व ए.एन. झा इंटर कॉलेज करनपुर में विश्व विख्यात संत प्रेमावतार, युगदृष्टा, श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 9-12 जून को आयोजित विराट धर्म सम्मेलन की तैयारियाँ व्यापक व ज़ोरशोर से चल रही हैं। स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज का आगमन 1 जून को सांय 4 बजे गढीनेगी में होगा। ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। 1 जून से 12 जून तक अविरल हरि नाम की अमृत धारा बहेगी। गाँव व क्षेत्र के हरि भक्तों में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 11 जून को भव्य, विशाल व अभूतपूर्व कलश यात्रा श्री हरेश्वर महादेव मंदिर, श्री हरि कृपा धाम आश्रम गढीनेगी से ए.एन. झा इंटर कॉलेज करनपुर तक प्रातः काल निकाली जाएगी। 1-8 जून नित्य प्रवचन सांय 4-6 बजे गढीनेगी में, 9-11 जून दिव्य प्रवचन सांय 4-6 बजे इंटर कॉलेज करनपुर में, 12 जून विराट धर्म सम्मेलन प्रातः 9-1 बजे तक, विशाल भण्डारा 1-4 बजे तक। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान लाखों भक्तों के अलावा अनेक प्रमुख संत, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, पूर्व मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश के अनेक बड़े अधिकारी, अनेक माननीय न्यायाधीश व क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुँचेंगे। सुप्रसिद्ध भजन गायकों के भजन व विश्व प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।
12 जून को परम पूज्य श्री महाराज जी का पावन प्राकट्योत्सव जन्मोत्सव हमेशा की भाँति भारत सहित सम्पूर्ण विश्व के 360 से भी अधिक स्थानों पर मनाया जाएगा । 12 अप्रैल से ही श्री महाराज जी जहां भी पधार रहे हैं हरि भक्त धूमधाम से जन्मोत्सव मना रहे हैं।
ज्ञात हो कि अनेक भाषाओं के ज्ञाता श्री महाराज जी देश भर की हज़ारों मील की पद यात्रा करके लोगों को नदियों के प्रदूषण, गौहत्या व गायों की दुर्दशा, नशा व बुरे व्यसनों, ढोंग, पाखंड व अंधविश्वासों के विरुद्ध जागरूकता पैदा कर चुके हैं। सियोल ओलंपिक स्टेडियम सियोल दक्षिण कोरिया में आयोजित विश्व धर्म संसद व यूनिवर्सल पीस कांफ्रेंस जिसमें 102 देशों के प्रतिनिधि, अनेक राष्ट्राध्यक्ष व सवा लाख लोग एकत्रित हुए उसमें भारत का प्रतिनिधित्व करके श्री महाराज जी ने भारत का गौरव बढ़ाया। महाराज जी को बेस्ट स्पिरिचुअल लीडर ऑफ़ इण्डिया, इन्टरनेशनल बेस्ट स्पिरिचुअल लीडर इन हिन्दू मैथलॉजी, पर्यावरण रत्न, ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ़ कॉमर्स में भारत गौरव व ताशकंद में इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड इन पीस एंड डिवोशन के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। लाखों लोग अपने शराब आदि बुरे व्यसनों को महाराज जी के संपर्क में त्याग चुके हैं व त्याग रहे हैं। एक दर्जन से अधिक भाषाओं के ज्ञाता व करोड़ों लोगों के पथ प्रदर्शक स्वामी हरि चैतन्य महाप्रभु कोई व्यवसायिक कथा वाचक नहीं बल्कि लोगों की भावनाओं के बल पर ही देश विदेश में जाते रहे हैं व जाते रहेंगे। लगभग सम्पूर्ण विश्व में ही महाराज जी धर्मप्रचारार्थ जाते रहे हैं। संपूर्ण भारत वर्ष की पदयात्रा करके व हर क्षेत्र में जाकर भारतीय अध्यात्म का डंका बजाते रहे हैं व बजाते रहेंगे।
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता विराट धर्म सम्मेलन में उमड़ा भक्तों का अपार जनसैलाब रामनगर। प्रेमावतार, युगदृष्टा, श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर एवं विश्व विख्यात संत श्री श्री 1008 स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने आज यहाँ श्री हरि कृपा आश्रम में विशाल भक्त समुदाय को संबोधित […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता अपार जन सैलाब उमड़ा श्री चैतन्य महाप्रभु के दर्शनार्थ व दिव्य प्रवचन सुनने के लिए, “कामां के कन्हैया” व “लाठी वाले भैया” की जय जयकार से गुंजा सारा वातावरण रामनगर। प्रेमावतार, युगदृष्टा, श्री हरिकृपा पीठाधीश्वर एवं विश्व विख्यात संत श्री श्री 1008 श्री हरि […]
ख़बर शेयर करें – खबर सच है संवाददाता रामनगर। प्रेमावतार, युगदृष्टा, श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर एवं विश्व विख्यात संत स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने आज यहां श्री हरि कृपा आश्रम में उपस्थित विशाल भक्त समुदाय को संबोधित करते हुए कहां कि मां जगदंबा की पूजन आराधना के साथ-साथ जन्म देने […]