खबर सच है संवाददाता
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। दिवाली का हिंदू त्योहार पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। दरअसल, प्रकाश का यह त्योहार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा मनाया जाता है।
दिवाली के त्योहार को रोशनी का त्योहार कहा जाता है, क्योंकि इस त्योहार के साथ दीये जलाने की परंपरा जुड़ी हुई है। हिंदू पौराणिक कथाओं में, यह माना जाता है कि जब भगवान राम अपने 14 साल के वनवास के बाद सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे, तो अयोध्या के लोगों ने उनके स्वागत के लिए अपने घरों के बाहर दीये जलाए थे।