खबर सच है संवाददाता
पॉर्नोग्राफी मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच द्वारा सात दिन और पुलिस कस्टडी बढ़ाने को लेकर मंगलवार को दूसरी बार राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रायन थॉर्प को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/07/27/energy-corporations-strike-postponed-on-the-assurance-of-the-minister/
क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में बताया की उनकी टीम ने 24 जुलाई को राज कुंद्रा के ऑफिस में छापा मारा था जहा से उन्हें फॉरेन ट्रांजेक्शन से जुड़ी फाइल्स मिली हैं। इसके अलावा राज कुंद्रा के मोबाइल और रायन के मैकबुक से हॉटशॉट्स के रेवेन्यू और पेमेंट्स से जुड़े चैट्स मिले हैं जिसे क्राइम ब्रांच वेरिफ़ाई कर रही है।पुलिस ने एपल स्टोर से हॉट्शॉट की जानकारी मांगी तो पता चला की एपल स्टोर से डाउनलोड होने के बाद क़रीब 1 करोड़ रुपये कमाए गए। कुछ इसी तरह गूगल प्लेस्टोर से अभी पेमेंट की जानकारी मांगी गयी है जो की अभी आनी बाकी है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
हालांकि राज कुंद्रा के वकील आबाद पोंडा ने कोर्ट में दोनो की ज़मानत अर्ज़ी दायर की जिसमें उन्होंने कहा कि दोनों ही आरोपियों ने जांच में सहयोग किया है। आरोपियों के ख़िलाफ़ जो भी धाराएं लगाई गयी हैं उनके से कोई भी ऐसी धारा नहीं है जिसमें बहुत सख़्त सजा है। जिसको सुनने के बाद कोर्ट ने बुधवार 28 तारीख़ को ज़मानत अर्ज़ी पर सुनवाई करने वाली है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन
वैवाहिक विज्ञापन
उच्च कुलीन कुमाऊँनी ब्राह्मण 28/5’8″/ MBA, प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में प्रबन्धक, गौरवर्ण, पिता राजकीय सेवारत हेतु सुन्दर, सुशील वधू चाहिए. संपर्क करें. 09415561545, 09990574615






