मनोज कुमार पाण्डे
अयोध्या। 500 सालों की प्रतीक्षा पूरी होने के साथ ही आज मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रामलला के आंखो की पट्टी खोलकर हाथ में कमल लेकर पूजा अर्चना के बाद अयोध्या राम मंदिर में संपन्न हुई रघुनंदन के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा।राम मय हो गई अयोध्या के साथ ही सारी दुनिया। ऐसा लगा सदियों की प्रतिष्ठा के बाद सास्वत स्वरूप में राम आ गए। पूजा अर्चना के बाद आरती के समय उपस्थित अतिथियों द्वारा शंख-घंटी ध्वनि के साथ ही सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान पूरी अयोध्या अलौकिक और रामधुन से गूंज उठी। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का बेहद शुभ मुहूर्त था। 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड का मुहूर्त था। सभी तरह की पूजा इसी मुहूर्त में पूरी की गई।
इस दौरान गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। राम लाल स्थल अयोध्या में देश-विदेश से कई अतिथि पहुंचे हैं। इनमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत सहित अनेकों वीवीआईपी शामिल हैं। राम नगरी कही जाने वाले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में VVIP
मेहमानों का आना रविवार से ही शुरू हो गया था। करीब 7000
गणमान्य अयोध्या में इस खास समारोह में शामिल हुए।