खबर सच है संवाददाता
बिंदुखत्ता। पूर्णतः ग्रामीण क्षेत्र से होने के बावजूद, जहां अभी सरकारी स्तर से प्राप्त होने वाली बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। ऐसे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को प्रभावशाली बनाकर “एक्सपोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल” ने साबित कर दिया कि यदि प्रबंधन श्रेष्ठ हो तो कुछ भी कर दिखाना आसान है। इसी प्रबंधकीय योग्यता का परिणाम है कि आज इस विद्यालय के छः विद्यार्थियों ने आल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन कर दिखाया। उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक और शिक्षकों ने शुभकामना दी हैं।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र सिंह नैनवाल ने बताया कि बिंदुखत्ता निवासी हिमाक्षी पुत्री योगेश सिंह मेहरा, कुमकुम पुत्री दुर्गा सिंह, गौरव नौटियाल पुत्र संदीप कुमार नौटियाल, युवराज सिंह राणा पुत्र रंजीत सिंह, नमन पुत्र दयाकिशन सनवाल, कवींद्र बिष्ट पुत्र महेंद्र सिंह ने आल इंडिया सैनिक स्कूल की छठी और नवी कक्षा की परीक्षा को उत्तीर्ण किया हैं। परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं, क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों और लोगों ने एक्सपोनेंशियल विद्यालय के बच्चों को प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अनेक शुभकामनाएं प्रेषित की।