
खबर सच है संवाददाता
नैनीताल। तल्लीताल में सुलभ शौचालय की व्यवस्था को खत्म कर उसका कमरा किराया पर उठाने को गंभीर मानते हुए आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत ने कडा संज्ञान लिया है।
बुद्ववार को अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पहुंचकर निरीक्षण के दौरान पाया कि बस अड्डे मे प्राधिकरण नैनीताल द्वारा निर्मित शौचालय बनाया गया था। जिसका संचालन हेतु बायोटैेक कम्पनी को दिया था। जिनके द्वारा उपरोक्त शौचालय को कमरे में तबदील कर अवैध रूप से परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा की मिली भगत से पर्यटको को प्रतिदिन तीन हजार के हिसाब से किराये पर दिया होना पाया गया। जिसे कमिश्नर ने गम्भीरता से लेते हुए आरएम परिवहन एवं सचिव विकास प्राधिकरण का जवाब तलब करते हुए पुनः शौचालय बनाने के निर्देश दिये।


