आपदा नियंत्रण कार्यों का प्रभावी ढ़ंग से निष्पादन सुनिश्चित किया जाए – जिलाधिकारी

ख़बर शेयर करें -

खबर सच है – संवाददाता

पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप द्वारा अवगत कराते हुए कहा कि मानसून काल के दौरान भारी वर्षा, नदियों का जल स्तर बढ़ने आदि की आकस्मिकता के दृष्टिगत आम जनमानस को सचेत करने हेतु सभी थाना स्तर पर 5 किमी. आडिवल रैंज के इलैक्ट्रिक साईरन स्थापित किया जाना नितांत आवश्यकीय है । उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को ऐसे सभी पुलिस थानों जिनमें साईरन की उपयोगिता है, तत्काल उनके प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है ।


उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों के किनारे स्थिति ग्रामों में भारी वर्षा से जल स्तर बढ़ने से आसन्न खतरे के दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थल पर जाने हेतु सचेत करने के लिए पी.ए. सिस्टम की भी व्यवस्था की जानी अत्यंत आवश्यक है, इस हेतु उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के सभी नदियों के किनारे स्थित ऐसे सभी ग्रामों को जहाँ पर नदियों का जल स्तर बढ़ने से आसन्न खतरा बना रहता है, ऐसे स्थानों को चिन्ह्ति कराते हुए पी ए सिस्टम स्थापित करते हुए उन गांवों से कम से कम 02 व्यक्तियों को संबंधित राजस्व उप निरीक्षक की सूचना पर स्थापित किए जाने वाले पी.ए. सिस्टम के माध्यम से चेतावनी को उद्घोषित करने हेतु तैयार करा लें तथा उक्त ग्रामों में स्थित मंदिर, मस्जिद तथा अन्य सार्वजनिक स्थल पर यदि लाउड स्पीकर आदि लगे हैं, तो ऐसे ग्रामों में मात्र चेतावनी प्रसारित करने हेतु लोगों का चयन किया जाए, ताकि अतिरिक्त पी.ए. सिस्टम क्रय करने की आवश्यकता न रहे। इस दौरान शिफ्ट होने वाले ग्रामीणों एवं उनके मवेशियों हेतु सुरक्षित स्थल की व्यवस्था की जानी भी अत्यन्त आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुंभ में शैमफोर्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम 


आपदा के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान, मौसम चेतावनी एवं तत्कालिक प्रतिक्रिया किए जाने हेतु पब्लिक एड्रेस सिस्टम को प्रभावी रखा जाय। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 05 लोगों की आपदा निगरानी समिति, जिसमें ग्राम प्रधान, जन प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत के अन्य सक्रिय व्यक्तियों को सम्मिलित करते हुए संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा तत्काल गठित कर टीम में नामित सदस्यों के नाम/पते एवं संपर्क नम्बर की सूचना संबंधित उप जिलाधिकारी तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, पिथौरागढ़ को सूचित किया जाए। गठित टीमों को आपदा संबंधी उनके स्वैच्छिक कार्यदायित्व के अतिरिक्त तहसील आपदा नियंत्रण कक्षों तथा जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र पिथौरागढ़ के दूरभाष नम्बर- 05964-228050 व 05964-226326 एवं व्हाट्सएप्प नम्बर- 8449305857 पर जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि टीमों द्वारा प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को शीघ्र टीमों का गठन करते हेतु तहसील स्तर पर आपदा नियंत्रण संबंधी कार्यों का प्रभावी ढ़ंग से निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। आपदा के दौरान दूरस्थ क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर बी.एस.एन.एल. टावरों से कनेक्टीविटी उपलब्ध न रहने से आपदा संबंधी सूचनाओं के आदान -प्रदान तत्परता से नहीं हो पाता है तथा आम जनता द्वारा भी इस संबंध में शिकायत की जाती है, इस हेतु उन्होंने मण्डलीय अभियन्ता, दूरसंचार पिथौरागढ़ को निर्देश दिए हैं कि, आपदा के समय विद्युत व्यवस्था बाधित रहने पर टावर संचालन हेतु जरनेटर इत्यादि की वैकल्पिक व्यवस्था विभागीय स्तर सुनिश्चित कराई जाय। इस हेतु उन्होंने कहा कि संबंधित सभी उप जिलाधिकारी उक्त क्रम में प्रभावी निगरानी रखेंगे। जिलाधिकारी ने तहसील धारचूला एवं मुनस्यारी के संचार अनाच्छादित ग्रामों में पूर्व में एस.डी.आर.एफ. के माध्यम से उपलब्ध कराये गये सभी सैटेलाईट फोनों को सक्रिय स्थिति में रखने हेतु भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं। मानसून सत्र के दौरान विद्युत व्यवस्था अधिक समय तक बाधित न रहे इसके लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को भी सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, एक की मौत चार अन्य घायल

विज्ञापन स्थान विज्ञापन स्थान

हमारे पोर्टल में विज्ञापन के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें
या 91-9719566787 पर संपर्क करें ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ को लाइक करें

👉 ख़बर सच है से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] पर ईमेल करें या +91 97195 66787 पर संपर्क करें।

More Stories

उत्तराखण्ड

बुलडोजर पर सुप्रीम फैसला ! घर एक सपने की तरह होता है, आरोपी होने पर आप किसी का भी घर नहीं गिरा सकते  

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –    खबर सच है संवाददाता  नई दिल्ली। देश में संपत्तियों के ध्वस्तीकरण अभियान से संबंधित अखिल भारतीय दिशा-निर्देश तैयार करने के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में  बुधवार (आज) न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने सुनवाई के दौरान सख्त रुख अपनाते हुए फैसला देते हुए कहा कि आरोपी होने पर […]

Read More
उत्तराखण्ड

प्रेस वार्ता कर भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी ने जिला पुलिस एवं प्रशासन पर लगाये पुश्तैनी जमीन पर कब्जे के आरोप 

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –      खबर सच है संवाददाता    हल्द्वानी। भाजपा किसान मोर्चा के हल्दूचौड़ मंडल महामंत्री विनीत कबड़वाल ने अपनी पुश्तैनी जमीन से हुई लाखों की तार बाड़ चोरी व जमीन अवैध रूप से कब्जाने के प्रयास का गंभीर आरोप लगाए। विनीत का आरोप है कि उनकी मुक्तेश्वर क्षेत्र की पुश्तैनी जमीन […]

Read More
उत्तराखण्ड

तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, एक की मौत चार अन्य घायल

ख़बर शेयर करें -

ख़बर शेयर करें –  खबर सच है संवाददाता  उधमसिंह नगर। यहां मोहल्ला रम्पुरा से आ रही बरात की कार सोमवार देर रात शाहबाद-बिलारी मार्ग पर किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में कार सवार रुद्रपुर सीट से विधायक रहे राजकुमार ठुकराल के प्रतिनिधि व भाजपा नेता अनिल कुमार उर्फ बंटी उम्र 35 वर्ष की […]

Read More