खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी। समाज को आगे बढ़ाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और शिक्षक ही ही जो देश के भविष्य को तैयार करता है।
“गुरु ज्ञान की दिप ज्योति से, मन आलोकित कर देता है, विद्या का धन देकर जीवन सुख से भर देता है।”
ऐसा ही कुछ भाव एमबीपीजी राजकीय कॉलेज के आंतरिक एवं वाह्य सज्जा विभाग के छात्र/छात्राओं द्वारा कॉर्डिनेटर एवं विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में शिक्षक दिवस के आयोजन के दौरान देखने को मिला। आयोजन से पूर्व ही छात्र/छात्राओं ने विभाग को स्वयं के संसाधनों से सुसज्जित करने के साथ ही स्व निर्मित उपहार भी शिक्षकों हेतु तैयार किये। विभागाध्यक्ष/कॉर्डिनेटर द्वारा दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ के पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं शिक्षक के सम्मान में सुन्दर कविताएं प्रस्तुत की।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/09/06/seva-bharti-organized-arogya-mitra-training-scheme/
इस दौरान शिक्षक के सम्मान में अभूतपूर्व आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए विभाग की कॉर्डिनेटर अंजू बिष्ट ने कहा कि वर्तमान समय में जब शिक्षा के मूल्य बदल चुके है ऐसे में भी छात्रों द्वारा शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों का समावेश ही वास्तविक सम्मान है छात्रों का शिक्षक के प्रति। विभाग के प्रोफेसर सुधीर नैनवाल ने कहा कि स्नातक स्तर पर भी छात्राओं का शिक्षक के प्रति सम्मान भाव वास्तव में शिक्षा के साथ नैतिक एवं सामाजिक भावों की अनुभूति कराता है। हमें गर्व है कि हम उस शैक्षणिक सत्र का मार्ग दर्शन कर रहे है जिनमें वास्तविक रूप से गुरु के प्रति सम्मान भाव है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
इस दौरान मनोज कुमार पाण्डे, अशोक कुमार, विजय अग्रवाल, नवनीत खत्री, गौरव सुयाल, प्रियांशी जोशी, मोनिका, छाया सिंह, मन्तसा, रिया कांडपाल, सूरज बिष्ट, नेहा बेलवाल, साक्षि बेलवाल, शालिनी भारती, अति रावल, मानसी पाठक, ज्योती, दीपक मेहरा, कौशल सुयाल, सोनल जलाल, श्वेता पाण्डे, कंचन रावत, दीपाली शर्मा, सुरभी अग्रवाल, वैशाली पन्त, रिचा पन्त, दीक्षा राठौर, प्रकाश सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन