खबर सच है संवाददाता
हल्द्वानी शहर में सड़कों के किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों एवं फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत कालाढूंगी चौराहे से की गई जिसमें कालाढूंगी चौराहे से सुशीला तिवारी की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे प्रशासन ने अवैध रूप से पार्क किए वाहनों और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इसके अलावा प्रशासन ने मुखानी समेत आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ घेर व्यवसाय करने वाले लोगों के चालान काटे गये। साथ ही आठ सिलेंडर भी जब्त किये गये। प्रशासन के अनुसार अब रोजाना अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा जिसमें चालान से लेकर समान जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी। अभियान में शामिल नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल में भी तमाम लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है। इसी के तहत आज कार्रवाई की गई। इस दौरान कार्रवाई में नगर निगम, पूर्ति विभाग व पुलिस प्रशासन भी शामिल रहा।