खबर सच है संवाददाता
ऋषिकेश। कांग्रेस के बड़े नेता भले ही यह कहते रहे है कि वो सबको साथ कर चलेंगे, लेकिन पार्टी में नेतृत्व को लेकर प्रतिद्वंदता के घाव इतने हरे है कि विवाद थमने का नाम ही नहीं लेता। भले ही लक्ष्य 2022 जीतने और पार्टी एकजुटता की कवायद पर कांग्रेस का मंथन शिविर शुरू किया गया, लेकिन नव नियुक्त अध्यक्ष का पूर्व अध्यक्ष के द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों को हटाने ने कांग्रेस के अंतरुनी कलह को पुनर्जीवित कर दिया है।
यह भी पढ़े
https://khabarsachhai.com/2021/08/03/harassment-by-district-general-secretary-then-resigned-for-ignoring-the-mayor-and-district-president-naveen-pant/
एक तरफ ऋषिकेश में कांग्रेस का मंथन शिविर चल रहा है, वहीं दूसरी ओर नए प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल द्वारा प्रीतम की प्रीत से अभी कुछ ही समय पूर्व बने ब्लॉक अध्यक्षों को हटा देने से एक बार फिर कांग्रेस संगठन के अंदर खलबली के साथ मंथन शिविर के बीच कांग्रेस के मौजूदा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष में विवाद शुरू हो गया है।
Join our whatsapp group
https://chat.whatsapp.com/GNmgVoC0SrIJYNxO5zGt0F
Join our telegram channel:
https://t.me/joinchat/YsCEm7LVdWtiYzE1
हालांकि 2022 में कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता में काबिज करवाने की चुनौती के साथ ही कांग्रेसी नैया के खेवनहार बने नए अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि किसी को हटाया नहीं जा रहा है बल्कि बदला जा रहा है। तो वहीं प्रीतम सिंह ने भी पलटवार करते हुए कहा कि जब मैं अध्यक्ष बना, तो मैंने 2-3 साल तक किशोर उपाध्याय की टीम के साथ काम किया, लेकिन अब नये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मेरे साथ चले लोगों को हटाना चाहते हैं, ये उनका अधिकार है।
हमारे पोर्टल में विज्ञापन एवं समाचार के लिए कृपया हमें [email protected] ईमेल करें या 91-9719566787 पर संपर्क करें।
विज्ञापन